जल कर वसूली दल द्वारा जल कर की बकाया राशि जमा नहीं करने वाले 292 कनेक्शनधारियों को नोटिस जारी किए गए।
2.
मनोरंजन कर मन्त्री ने केबिल आपरेटरों तथा आर 0 सी 0 के अन्र्तगत मनोरंजन कर की बकाया धनराशि की वसूली के सम्बन्ध में जिलाधिकारी के सहयोग से बकाया वसूली की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
3.
आबकारी कर और पंजीयन कर की कुल वसूली योग्य बकाया राशि 1079 करोड 85 लाख रूपये थी जिसमें वाणिज्यिक कर की बकाया राशि में से वसूली के अयोग्य कुल राशि 224 करोड 89 लाख रूपये थी
4.
गलती नगर निगम की, भुगतें नागरिक दिल्ली नगर निगम ने एक लाख नागरिकों को नोटिस भेजे हैं जिसमें उन्हें हिदायत दी गई है की वह ३१ मार्च २००४ तक बने संपत्ति कर की बकाया राशि जमा करें.
5.
बजट में उल्लेखित प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष विमल छिपानी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यह प्रस्ताव चोर को ईनाम और ईमानदार को सजा देने जैसा है क्योंकि जो बकायादार वर्षों से जल कर की बकाया राशि जमा नहीं करवा रहे हैं, उन्हें बकाया राशि के विलम्ब शुल्क पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, जबकि कई ईमानदार उपभोक्ता समय से राशि का भुगतान कर रहे हैं।
6.
मंत्रिपरिषद के निर्णय के अनुसार दस हार्सपावर तक के डीजल इन्जन पम्प सेट पर 30 सितम्बर, 2008 से 31 मार्च, 2011 तक की अवधि में 4 प्रतिशत $ यथा अतिरिक्त कर से अधिक देय एवं आरोपित कर की बकाया धनराशि तथा उस पर नियमानुसार देय ब्याज को माफ कर दिया जाएगा, बशर्ते उक्त अवधि में व्यापारियों द्वारा क्रेताओं / उपभोक्ताओं से 0 4 प्रतिशत $ यथा अतिरिक्त कर से अधिक देय कर की धनराशि की वसूली नहीं की गई हो।